लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में 2017 से अब तक लगाए गए 18,500 वृक्ष

चंदौली/ भायंदर। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा शिक्षासम्राट कहे जाने वाले पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई) से उनके दीर्घायु जीवन की कामना के साथ लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण किया जा रहा है।कल गाजियाबाद शिवम् हॉस्पिटल राज नगर के मालिक एवम प्रतिष्ठित सी ए उमेश कुमार जिंदल के हाथों वृक्षारोपण किया गया। साथ मे अजीत सिंह (डिप्टी कमिश्नर व्यापार) के सानिध्य मे भी वृक्षारोपण किया गया। समिति द्वारा अब तक 32 दिनों में 209 वृक्ष लगाए गए हैं। और 2017 से अब तक 18,500 वृक्षारोपण किया जा चुका है। करीब 12 प्रदेशों मे फलदार, औषधिदार , छायादार वृक्ष लगाए जाते हैं। इस अवसर पर इंजिनियर अमित सिंह, बृजेश बारी, अंकित सिंह, गिरिजेश सिंह, दीपक लोहार, प्रदीप उपाध्याय, अरविंद पाण्डेय, श्रेयस सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। समिति के प्रेरणास्रोत विधायक तथा पूर्व मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, विधायक सुशील सिंह, मुख्य संरक्षक राहुल तिवारी के सानिध्य में समिति हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करती है।