फोस्टा द्वारा सूरत रिंगरोड कपड़ा विस्तार में कार्यरत पोस्ट ऑफिस में काउंटर एवं स्टाफ की संख्या बढ़ाने हेतु समबन्धित विभाग को पत्र लिखकर निवेदन किया गया|
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि सूरत के कपड़ा बाजार के रिंगरोड विस्तार (जहाँ करीबन 160 कपड़ा मार्केट स्थित है) में करीब 40000 कपडा व्यापारियों की दुकाने है और यहाँ अधिकतम व्यापार की कार्यशैली पत्र व्यव्हार एवं कुरियर डाक व्यव्हार पर निर्भर है| परन्तु यह बहुत ही दुःख का विषय है कि इतने बड़ी संख्या वाले कपड़ा मार्केट में मात्र और मात्र एक पोस्ट ऑफिस कार्यरत है और उसमे भी केवल एक काउंटर शुरू रहता है जो कि एक मार्केट के दुसरे फ्लोर पर स्थित है|जिसमे समय के साथ कोई भी बदलाव नही किया गया| इस पोस्ट ऑफिस में एक पोस्ट भेजने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता है, जिससे व्यापारियों का काफी समय ख़राब होता है और उससे उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ता है| सूरत के कपड़ा बाजार में हजारो लोग पत्र व्यव्हार करते है, जिससे उनकी सुविधा हेतु काउंटर की संख्या बढाकर 5 की जाये और स्टाफ भी बढाने की मांग रखी गई|