कल्याण। एम जे पंडित चैरीटेबल ट्रस्ट और श्री हनुमान मंदिर समूह द्वारा श्री हनुमान मंदिर विठ्ठलवाड़ी पर श्री हनुमान चालीसा 5,55,555 पाठ पूर्णता निमित उद्यापन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। ॐ शिवम सत्संग ट्रस्ट और श्री हनुमान मंदिर समूह द्वारा विठ्ठलवाड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर 108 श्री हनुमान चालीसा का पाठ समूह के भक्त गणों द्वारा किया गया।आचार्य शिवमोहन पांडे की निश्रा में और 5 विप्रवरों के मार्गदर्शन में महा रुद्राभिषेक,दुग्धाभिषेक,जलाभिषेक,आरती पूजन किया गया। श्री हनुमत सहस्त्र नाम मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुति प्रदान की गई। इस सम्पूर्ण आयोजन के प्रमुख संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवक श्री जयनारायण (मुन्ना) पंडित,जे.एस.एस. फाउंडेशन,श्री भोलानाथ मिश्र डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रेमशंकर मिश्र ने इस आयोजन को यशस्वी बनाने में महती योगदान दिया। इस सम्पूर्ण धार्मिक आयोजन में श्री हनुमान चालीसा 5,55,555 पाठ करने वाले सैकड़ो श्री हनुमान भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस आयोजन के संयोजक विजय पंडित और विठ्ठलवाड़ी श्री हनुमान मंदिर के महंत श्याम बाबा ने सभी मान्यवरों का तिलक लगाकर और श्री रामनामी और यथार्थ गीता की पुस्तक देकर यथोचित सम्मान किया।उक्त आयोजन में जितेंद्र (कुमार) विजय पंडित का जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री हनुमान चालीसा पाठ के संयोजक विजय पंडित,बलराम मिश्रा और किरण शुक्ला ने सभी का आभार माना और अब नया संकल्प 6,66,666 श्री हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण करने का नया संकल्प लिया।
महाप्रसाद – भंडारा के बाद कार्यक्रम का समापन हुवा।