अभियान ने सीए सहित अन्य परीक्षाओं के सफल विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

भायंदर। सामाजिक संस्था अभियान द्वारा संचालित प्रिंसिपल इंद्रबहादुर सिंह लाइब्रेरी में बैठकर स्पर्धात्मक परीक्षा की तैयारी करने वाले सफल छात्रों का आज अभिनंदन किया गया।सीए सहित कई स्पर्धात्मक परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों का आज अभियान की ओर से मीरा भयंदर स्थित लाइब्रेरी में सम्मान किया गया। रविवार को मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष व अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र ने स्पर्धात्मक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र -छात्राओं को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडेय ने उन्हें मिठाई का बॉक्स देकर उनका अभिनंदन किया। सफल छात्राओं ने लाइब्रेरी के अनुशासन और स्वच्छता की प्रशंसा की और पढ़ाई के लिए उचित वातावरण देने के लिए प्रबंधक संतोष दुबे और सोनाली के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। लाइब्रेरी के कुल १२ विद्यार्थी सीए और अन्य सपर्धात्मक परीक्षा में सफल हुए हैं। अभियान इस दुमंज़िला इमारत में चलनेवाली लाइब्रेरी का सफल संचालन कर रही है। आज लाइब्रेरी के सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में पिछले दिनों हुए कजरी महोत्सव के सभी आयोजकों का भी सम्मान हुआ। भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने सभी आयोजनों की श्रेष्ठता से लोगों को परिचित कराया। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता शैलेश पांडेय के हाथों अभियान के कार्याध्यक्ष संतोष दीक्षित, अरविंद यादव , अमित ओमप्रकाश दुबे, दीपक जायसवाल, जयनारायण तिवारी, शिवदयाल मिश्र, राजीव मिश्रा, अखिलेश मिश्र, विष्णुजित पांडेय, रमेश यादव, जिलाजित तिवारी, संतोष जायसवाल, राजू सिंह, राकेश सिंह, शंभु सिंह, चंदन सिंह , सोनम शर्मा, सुमिता सुमन सिंह आदि का सम्मान किया गया। अभियान की सामाजिक शक्ति बढ़ाने की शपथ सबने ली।