भायंदर में प्रस्तावित कत्लखाना का कड़ा विरोध, एड रवि व्यास ने दी आंदोलन की चेतावनी

भायंदर । भायंदर के उतन मे क़त्लखाने के निर्माण को लेकर मीरा भायंदर महानगर पालिका द्वारा निकाले गए टेंडर को लेकर भाजपा 145 मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने कड़ा ऐतराज़ और विरोध जताया है. गौरतलब है की 3 अक्टूबर को महानगरपालिका के बांधकाम / विद्युत विभाग ने क़त्लखाने को लेकर टेंडर जारी किया है.रवि व्यास ने इसी सन्दर्भ मे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर इस टेंडर को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की. उनका कहना है की इस क़त्लखाने के शुरू होने से ना सिर्फ पर्यावरण को बड़ा नुकसान होगा बल्कि हिंदूधर्म और सनातन भावनाये भी बड़े पैमाने पर आहत होंगी.एक तरफ गौमाता को इसी धरती से राज्यमाता का दर्ज़ दिया गया और अगर ऐसे मे अगर क़त्लखाने के जरिये गोवंस हत्या और अन्य प्राणियों की हत्या की जायेगी तो ये बर्दास्त नहीं किया जाएगा और अगर इसे रद्द नहीं किया गया तो जरूरत पढ़ने पर भाजपा सड़को पर उतरकर आंदोलन भी करेंगी. लेकिन धर्मनगरी मे क़त्लखाने का निर्माण कतई नहीं करने दिया जाएगा. रवि व्यास ने विश्वास भी जताया की हमारी हिन्दुत्वादी विचारधारा वाली सरकार सभी सनातनी भाइयों बहनों की भावनाओ को समझते हुए इस पर उचित निर्णय लेगी।