गुजरात, मध्य-प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति मैं होगा जल संचय – जन हितकारी जन आंदोलन कार्यक्रम – जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल

सूरत। केन्द्रिय जल शक्ती मंत्री सी आर पाटिल ने शुक्रवार को पत्रकार परिषद को संबोथित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में कैच द रेन परियोजना शुरू की। रेन हार्वेस्ट अभियान के तहत बरसात का पानी गांव-गांव में एकत्र करने का निर्णय लिया है।इस अभियान के तहत गुजरात के सूरत में इसकी शुरूआत की गयी। राज्यभर में 80000 जल संचयन कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि राजस्थान के सछरत में रहनेवाले व्यापारियों एवं उद्योगपतियों ने राजस्थान के प्रत्येक गांव में चार बोर करके बारिश का जल भूमिगत करने की जिम्मेदारी ली है।मध्य प्र्देश के 3500 गांव और बिहार 5 जिलों के गांवों में वाटर रिचार्जिग का काम बिहार के सूरत में रहनेवाले व्य़सायी एवं उद्योगपतियों ने ली है।