टोल नाकों के टैक्स फ्री होने पर एड रवि व्यास ने जताया महायुति सरकार का आभार

भायंदर । महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने कैबिनेट बैठक मे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दहिसर सहित अन्य पांच टोल नाकों पर हल्के वाहनो को टोल फ्री करने की घोषणा की है. जिससे मीरा भायंदर शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है. गौरतलब है मुंबई से सटे होने के बाउजूद सिर्फ दहिसर टोल नाका होने की वजह से रोज़ मुंबई मे कारोबार और नौकरी के लिए जाने वाले हज़ारों लोगो को एक मोटी रकम टोल के रूप मे चुकानी पड़ती थी. जिसको लेकर नागरिकों मे तीव्र आक्रोश और गुस्सा था.और इस टोल नाके और टोल टैक्स वसूली को रद्द किये जाने की मांग वर्षों से मीरा भायंदर के नागरिकों द्वारा की जा रही थी. जिसको लेकर मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास सहित कई नेताओं ने राज्य सरकार से इसे खत्म करने की मांग पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत मुलाक़ात के जरिये पूरजोर तरीके से की थी.इस मांग को स्वीकार करते हुए ही अब राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्रिमंडल बैठक मे दहिसर सहित अन्य पांच टोल नाकों पर टोल वसूली को खत्म कर दिया है. एड. रवि व्यास ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए जनहित मे महायुति सरकार द्वारा लिए गए एक और अहम निर्णय के लिए राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूरी कैबिनेट का आभार जताया है. इस फैसले से मीरा भायंदर वासियों मे भी ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।