गौरी शंकर धाम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

जौनपुर। गौरी शंकर धाम कू़्ंही कला घनश्यामपुर बदलापुर जौनपुर में दिनांक 24 से 30 अक्टूबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा सायं तीन बजे से छह बजे तक जयवंदना सुखदेव संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कथा वाचक सूरज शुक्ला व्यास जी वृंदावन से पधारे हैं। चौथे दिन की कथा में प्रभुजी के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए व्यास जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा श्रवण के दौरान श्रोतागण भाव विह्वल होकर नाचने लगे। इस मनमोहक घड़ी में एक ओर बालयोगी कर्मकांड आचार्य सौरभ पंडित का मंत्रोच्चार चल रहा था तो दूसरी तरफ अयोध्या धाम नगरी से पधारे संगीतज्ञ राजेश्वर मिश्र तबला वादक पवन दूबे पैड वादक राजेंद्र मिश्र ने अपनी कला का अप्रतिम प्रदर्शन कर लोगों को थिरकने और ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर आयोजक हरगोविंद बरनवाल,सिद्धार्थ सिंह,रामेल रसाल तिवारी, वेदप्रकाश सिंह, दिनेश यादव,वेद प्रकाश तिवारी तथा वंदना जय सुखदेव संस्थान के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी सपरिवार उपस्थित रहे।
कथा आयोजन का समापन दिनांक 30 अक्टूबर 24को भंडारा के साथ संपन्न होगा।
ज्ञातव्य हो कि व्यास जी महाराज के श्रीमुख से कथा का आनंद विंध्याचल और हरियाणा जाकर लिया जा सकता है।