सुरेश विश्वकर्मा का शिक्षक पद पर चयन होने पर प्रधान ने किया सम्मान

जौनपुर। अगर बच्चों में विशेष प्रतिभा है तो परिस्थितियों उन्हें रोक नहीं सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी निवासी जवाहरलाल विश्वकर्मा के होनहार सुपुत्र सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने। प्राइमरी से ही मेधावी छात्र रहे सुरेश कुमार का बिहार के एक जूनियर हाई स्कूल में बीपीएससी टीचर के रूप में चयन होने पर पूरे घर में खुशी की खुशी की लहर दौड़ गई। अत्यंत गरीब परिवार के सुरेश कुमार के चयन होने की खबर जिसने भी सुना उन्हें बधाई देने लगा। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव ने आज सुबह उनके घर पहुंच कर उनके साथ-साथ उनके माता-पिता को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री यादव ने कहा कि आज मेरा पूरा गांव सुरेश कुमार के चयन होने पर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर रामबाबू यादव, जय हिंद यादव ,कमल यादव,अजीत यादव, उदय सिंह यादव, लालता यादव, शिवनारायण यादव, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विकास यादव अनिल यादव, महेंद्र यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सुरेश कुमार को बधाई दी।