चिराग पासवान और विनोद तावड़े ने की अमरजीत सिंह को जिताने की अपील

मुंबई। कालीना विधानसभा क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी अमरजीत सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष हम लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम रहा है, लेकिन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी हमें मुख्यधारा मे लाने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए उज्जवला, आयुष्मान भारत, मुफ्त अनाज, महिलाओं के लिए शौचालय जैसे योजना लेकर आई है, जबकि राज्य की महायुति सरकार ने लाडकी बहन योजना शुरू की है। इन सभी योजनाओं को देखते हुए हमारी भी जवाबदारी बनती है कि मजबूत सरकार की मजबूती बनाए रखने के लिए हम महायुति का समर्थन करें।चिराग पासवान ने कहा कि मोदी सरकार में देश नहीं पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है तो देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। साल 2014 के पहले विश्व में देश की अर्थव्यवस्था 11वें क्रमांक पर थी, जो अब पांचवें नंबर पर आ गई है। आने वाले समय में हमारा देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।पासवान ने कहा कि कालीना विधानसभा क्षेत्र में महायुति की उम्मीदवार को जिताकर एक ऐसा विधायक चुने, जो आपकी समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश नहीं, पूरी दुनिया में भारत का नाम हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच में 18 हजार विद्यार्थियों को पीएम मोदी ने भारत वापस लाने का काम किया, इसलिए राज्य में महायुति की सरकार लाना जरूरी है। कालीना विधानसभा क्षेत्र से महायुति से उम्मीदवार अमरजीत सिंह को मैं व्यक्तिगत रूप से 25 साल से जानता हूं, वे आपके दुःख -सुख में 24 घंटे खड़े रहेंगे। इस अवसर पर तावड़े ने अयोध्या में भगवान राम मंदिर सहित केंद्र की मोदी और राज्य की महायुति सरकार के विकास कार्य और योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार ने महिलाओं और बहनों के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी योजना शुरू की है। बहनों को अब तक 1500 रुपए प्रतिमाह मिलते थे, दोबारा महायुति सरकार आने 2100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। विनोद तावड़े ने उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जिताने की अपील की।इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने जम्मू -कश्मीर से धारा 370 को रद्द कर दिया, जिसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया था। उस गठबंधन में उद्धव ठाकरे की पार्टी भी शामिल है। अगर बाला साहेब होते तो उन्हें इसका बड़ा दुःख होता, इसलिए उद्धव ठाकरे के शिवसैनिकों से मेरी अपील है कि वे महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह का समर्थन करें।