बिंद समाज विकास संघ ,गुजरात प्रदेश के महिला इकाई की बैठक संपन्न

सूरत। बिंद समाज विकास संघ,सूरत महिला कमेटी की महिला कार्यकर्ता ज्योति बिंद की अध्यक्षता में 1 दिसंबर 2024 को 103,सचिन पारडी ,शिव दृष्टि रेसीडेंसी,नियर बाबा सीताराम आश्रम,सूरत महानगर, में बैठक की गई। जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया आपसी मेल मिलाप को स्थापित करने, रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने शिक्षा पर जोर देने, आत्मनिर्भर बनाने ,आत्म सम्मान की रक्षा करना, अपने अधिकारों को जानना , समाज और परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने, संघ के उद्देश्यों को विस्तार रूप से आगे बढ़ाने, महिलाओं को बढ़ चढ़कर संघ में हिस्सा लेने के लिए चर्चा परिचर्चा किया गया।

संघ की महिला सूरत अध्यक्ष बिंदु बिंद ने संघ के नीति और नियमों को बताते हुए गुजरात प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो का गठन करने सदस्यों की संख्या बढ़ाने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा, संघ किस तरह से आगे बढ़े, संघ का विस्तार कैसे हो, सभी आए हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संघ के उद्देश्यों को बताकर संघ से जुड़ने का आह्वान किया।

बैठक में, मुख्य रूप से,संघ की महिला जिलाध्यक्ष बिंदु बिंद, ज्योति बिंद, विभा सिंह, रूबी केवट, दीपाली, सुमन कश्यप, नीलम बिंद, मीना बिंद, प्रीति जायसवाल, संजू केवट, सुरेश बिंद,रामकुमार बिंद इत्यादि।