बेसिक शिक्षा मंत्री और सचिव से अरविंद पांडे को मिला प्रशस्ति पत्र

जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर अरविंद पाण्डेय को वर्ष 2023 में सुजानगंज और महाराजगंज ब्लॉक में 50 प्रतिशत से अधिक निपुण विद्यालय के मानक को पूर्ण करने पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव डॉ. एम. के. शण्मुगा सुंदरम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

सम्मान मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। उनका दर्जा सर्वोच्च है। कहा कि शिक्षकों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कालेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।