मध्यमवर्गीय व्यापारियों को मिली बडी़ राहत – संजीवनी : AKAS

सबका साथ और सबके विकास के साथ केंद्रीय बजट में दिखा असर, मध्यवर्गीय व्यापारियों को मिली बड़ी राहत- संजीवनी

सरकार के द्वारा केंद्रीय बजट में मध्य वर्ग के लिए कुछ ध्यान दिया, जिससे कि सभी को कुछ न कुछ सबके खाते लाभ हुआ। इससे व्यापार इनकम टैक्स के स्लैप को देखते हुए सभी व्यापारी को एक बड़ी राहत मिली। सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ बजट में ध्यान दिया, चाहे तो वह व्यापारी वर्ग हो या बुजुर्गों के लिए और बच्चों के शिक्षा के लिए और हर चीजों को देखते हुए, हर व्यक्ति का ध्यान देने की कवायत की है , जिससे पूरा व्यापारी जगत खुश है। आज आड़तिया कपड़ा ऐसोसिएशन सूरत (AKAS) के द्वारा इस बजट को बहुत ही लाभदायी बताया गया हैं