आज सूरत कपड़ा बाजार में कपड़ा व्यापारी , धोखेबाजी के नए नए तरीकों से व्यापार कर रहा है।
जिसमें की वो अपने परिवार में अलग अलग नाम से gst नंबर लेकर व स्थान परिवर्तन करके सूरत व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है।
कुछ समय पहले आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत में ऐसी काफी सारी कंप्लेन आनी शुरू हो गई है जिसमे की एक Goyal Traders, Padrona (मालिक सुमित गोयल, उर्फलक्की) के नाम से व्यापार कर रहा था उसके बाद उसने Naveen Hoisery And Readymade (Padrona) के नाम की GST,से व्यापार शुरू किया और , उसके बाद आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के द्वारा उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी इसलिए उसने नए नाम से बाजार में व्यापार करना शुरू कर दिया और इसके साथ ही आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के आवाज उठाने पर एवं प्रतिबंध लगाने पर एसोसियेशन के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल जी के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया
इसके बाद उस व्यापारी को पुलिस व कोर्ट की पूछताछ में उससे संदिग्ध पाया गया तो उसने कल आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के खिलाफ मान हानि का भी दावा पेश कर दिया ,
बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रकरण दिन प्रतिदिन कैस आने शुरू हो गए हैं, अतः सबकी निगाह इसपे पड़े।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने ऐसे व्यापारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की नीति बनाई है और उनसे व्यापार न करने के लिए आगाह किया हैं।
जो एजेंट उन गलत व्यापारी से व्यापार कर रहे है , उनके नामों भी वो सार्वजनिक किया जायेगा और पूर्ण रूप से उनपे प्रतिबंध लगाया जायेगा।
कपड़े बाजार में ठोस नियम बनाने के लिए अलग अलग पहलू पर बात चीत चल रही है और जल्द ही व्यापार सुधार संबंधित नए नए नियम बनाए जाएंगे।