फार्म 2 फैशन” के तीसरे संस्करण हेतु विशेष बैठक संपन्न

आज दिनांक 25 फरवरी 2025, मंगलवार को शाम 5 बजे फोस्टा बोर्डरूम में गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI), K AND D कम्युनिकेशन लिमिटेड और मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “फार्म 2 फैशन” के तीसरे संस्करण के संदर्भ में आज एक विशेष बैठक संपन्न हुई।
बैठक में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, फोस्टा पदाधिकारी, मस्कती महाजन अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री गौरांग भगत, CMAI गुजरात चेप्टर अध्यक्ष श्री अजय भट्टाचार्य एवं वाईब्रंट गुजरात कोरडीनेटर श्री कमलेश गोहिल के साथ व्यापारी एवं उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 से 14 मई 2025 को गांधीनगर में आयोजित होने वाले “फार्म 2 फैशन” के व्यापारिक अवसरों एवं संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करना था।
फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हाकिम ने कहा कि “फार्म 2 फैशन” सूरत के कपड़ा व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
बैठक के दौरान मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन के अध्यक्ष श्री गौरांग जी भगत ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “फार्म 2 फैशन” आयोजन न केवल व्यापारियों के लिए नए अवसर खोलेगा, बल्कि सूरत एवं अहमदाबाद के कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने व्यापारियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया और GCCI एवं अन्य संगठनों के सहयोग से इसे सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में मौजूद सभी व्यापारी संगठनों एवं उद्यमियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जो भी व्यापारी इस आयोजन से जुड़ना चाहते हैं, वे फोस्टा से संपर्क कर सकते हैं।