टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों से सामाजिक अग्रणी एवं व्यापारी निर्मलेश आर्य की मार्मिक अपील

सूरत। शहर के सामाजिक अग्रणी एवं व्यापारी निर्मलेश आर्य ने फोस्टा द्वारा शिव शक्ति मार्केट के पीडित व्यापारियों के लिए रिलीफ फंड की घोषणा का तहेदिल से स्वागत किया है।उन्होंने फोस्टा प्रमुख कैलाश हाकिम के इस प्रयास की सराहना करते हुए एक मार्मिक अपील की है।
उन्होंने सुंदरम भारत ( न्युज पोर्टल) को बताया कि बताया कि टेक्सटाइल मार्केटों में होली मिलन समारोह में लाखों रूपए खर्च होते हैं। यदि इस वर्ष सभी मार्केट एसोसिएशन होली मिलन समारोह में खर्च होने वाले बजट को शिव शक्ति मार्केट एसोसिएशन रिलीफ फंड में सहयोग करें तो आग की दुर्घटना से पीडित व्यापारियों को बहुत बडी राहत मिलेगी। निर्मलेशजी आर्य ने फोस्टा प्रमुख कैलाशजी हाकिम से निवेदन किया है कि इस सुझाव पर अमल करने का प्रयास करे।