उत्तन डंपिंग ग्राउंड में भ्रष्टाचार का खेल, रवि व्यास ने किया भंडाफोड़

भाईंदर। मीरा भाईंदर महानगर पालिका में भ्रष्टाचार किस तरह फैला हुआ है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि डंपिंग ग्राउंड तक को नहीं छोड़ा जा रहा है। 145, मीरा भाईंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने नवनियुक्त मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर उनका ध्यान उत्तन डंपिंग ग्राउंड में चल रहे गंभीर भ्रष्टाचार की तरफ आकर्षित करते हुए ठेकेदार तथा वहां नियुक्त मनपा अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आयुक्त को लिखे पत्र में व्यास ने कहा है कि 6 मार्च को वे उत्तन भाईंदर मार्ग पर जा रहे थे, तभी उन्हें तीन कचरा से भरे डंपर डंपिंग ग्राउंड से भाईंदर की तरफ की तरफ जाते दिखाई दिए, जबकि डंपरों को कचरा ग्राउंड में कचरा खाली करके आना होता है। रवि व्यास को यहां हो रहे भ्रष्टाचार की गुप्त शिकायत पहले ही मिल चुकी थी, इसलिए उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि डंपिंग ग्राउंड में डंपरों की फेरी बढ़ाकर महापालिका को लूटने का खेल चल रहा है। उन्होंने उन डंपरों के फोटो निकाले और आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल मामले की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की। पत्र में व्यास ने लिखा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सत्यता की जांच आसानी से की जा सकती है। कुल मिलाकर यह बहुत गंभीर मामला है। भ्रष्टाचार का यह खेल कब से चल रहा है और महापालिका को अबतक कितने का चूना लगाया गया, यह तो जांच का विषय है।