प्रधानमंत्री के चुनावी भाषण को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने ली चुटकी

(शिव पूजन पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार)

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी रैलियों में दिए जा रहे भाषणों को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास 10 सालों के शासन के बाद भी बोलने के लिए कुछ नहीं हैं। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राजस्थान की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निराधार टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस सप्ता में आई तो मां बहनों की गहने लेकर घुसपैठियों को बांट देगी। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि 2016 में नोटबंदी द्वारा प्रधानमंत्री जी मां बहनों को लाइन में खड़ा कर उनका अपमान कर चुके हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और प्रधानमंत्री के पास इन सब पर बात करने के लिए समय नहीं है। वे जनता से जुड़ी समस्याओं की बजाय धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं।