भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की गोष्ठी श्रीराम को समर्पित

(शिव पूजन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 27 अप्रैल 2024 को मुन्ना सिंह बिष्ट कार्यालय सिडको ठाणे में संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरजिन्दर सिंह सेठी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ गज़लकार डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद, विशिष्ट अतिथि के रूप में शब्दाक्षर महाराष्ट्र की अध्यक्षा डॉ कनकलता तिवारी एवं श्रीमती वंदना श्रीवास्तव उपस्थित थी।कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार राही के सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात संस्था के चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने आमंत्रित अतिथि साहित्यकारों का परिचय रखते हुए सभी का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया तथा सुमधुर अवधि गीतों से कार्यक्रम का आगाज किया।मंच का संचालन विनय सिंह विनम्र ने संभाला कुछ कदम पश्चात रघुवंशी ने काव्यगोष्ठी की ऊंचाईयों को और शानदार बनाने हेतु शायर डॉ वफ़ा सुल्तानपुरी, शायरा रेखा किंगर रोशनी, शायर व गीतकार अभिलाज़,गीतकार डॉ रामस्वरूप साहू को आमंत्रित किया तत्पश्चात श्रीमती शिल्पा सोनटक्के, काव्यसृजन अध्यक्ष श्रीधर मिश्रा आत्मिक,सुशील कुमार सिंह,श्रीमती मीनाक्षी शर्मा पंकज,नरेंद्र शर्मा खामोश,रामजीत गुप्ता संगीत साहित्य मंच संस्थापक, महेंद्र मिश्रा मलखानी, कल्पेश यादव,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती प्रभा शर्मा सागर,ओम प्रकाश सिंह, रामाशंकर यादव, शिव शंकर मिश्र, डब्बू सिंह ने काव्य पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संस्था के मिडिया सचिव कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगीत के साथ गोष्ठी का समापन किया।