(शिव पूजन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)
मुंबई । बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी उत्तर (शिक्षण) विभाग अंतर्गत राजर्षि शाहू नगर मनपा हिंदी शाला के वरिष्ठ शिक्षक शीतलाप्रसाद यादव की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह विद्यालय के प्रांगण में शाला व्यवस्थापन समिति तथा संस्कृति संवर्धन मंच मुंबई के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व शिक्षक हवलदार सिंह ने किया। दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन के पश्चात सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत तथा विदाई गीत शालेय विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विशाल सागोरे तथा अतिथि परिचय एवं स्वागत, शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप राय ने किया। प्रमुख अतिथि की भूमिका में पूर्व प्रधानाध्यापक चेतराम गुप्ता ने शीतलाप्रसाद यादव की विभागीय सेवा , व्यक्तित्व तथा कृतित्व का विश्लेषण करते हुए उनका अभिनंदन किया। महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत आदर्श शिक्षक क्रमशः माताचरण मिश्र, अरविंदकुमार तिवारी, रामकुमार राय , महापौर पुरस्कृत शिक्षक दुर्गाप्रसाद हटवार ,अंग्रेजी माध्यम की मुख्य शिक्षिका श्मनप्रीत कौर ,मराठी शाला की इंचार्ज मारिया नरोना ,तमिल माध्यम की इंचार्ज शिक्षिका जुलीयट , महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षक दिनेश सरियाम,सेवा निवृत्त शिक्षिका गुरुमीत कौर , संजय सिंह रघुवंशी , शारीरिक शिक्षण शिक्षक भगवान कोल्हे ,गौरव मूर्ति की पुत्रियों डॉक्टर श्रद्धा यादव , साक्षी यादव , पुत्र सौरभ यादव , सत्कार मूर्ति के रिश्तेदार हीरालाल यादव, कमलाशंकर यादव ,धर्मेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों,मुख्यशिक्षकों, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने गौरवमूर्ति के सेवाकाल की सुखद अनुभूतियों और उपलब्धियों का विश्लेषण, अभिनंदन एवं स्वागत किया । मान-पत्र का वाचन नवीन कारे मोरे ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम शिंदे तथा अरविंद सिंह ने किया ,जबकि आभार शाला के मुख्याध्यापक वकीलकुमार जैसल ने व्यक्त किया।