(शिव पूजन पाण्डेय , वरिष्ठ पत्रकार)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा-कतर के मुंबई इकाई अध्यक्ष कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के आयोजन में शुक्रवार दिनांक 03 मई 2024 को आनलाइन कवि सम्मेलन ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता रायबरेली के शिक्षाविद्, जनवादी लेखक,वरिष्ठ साहित्यकार सुखराम शर्मा सागर ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई महानगर के पूर्व प्राचार्य,वरिष्ठ साहित्यकार हौसिला प्रसाद सिंह अन्वेषी एवं सीतापुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार,गीतकार जी एल गांधी उपस्थित थे।आमंत्रित विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में राजस्थान से डॉ माधवी बोरसे सिंह इंसा,शिक्षाविद् श्रीमती सुमन सिंह, सुल्तानपुर से शिक्षाविद् श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव,कल्याण-ठाणे से वरिष्ठ गज़लकार दयाराम दर्द, सुल्तानपुर से शिक्षाविद् एवं लेखक अनिल कुमार वर्मा मधुर उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपने गीतों,ग़ज़लों एवं मुक्तकों से सभी को मंत्रमुग्ध कर धमाल मचाया।उक्त कवि सम्मेलन का संयोजन संस्था के संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद ने किया।अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ जनकवि सुखराम शर्मा सागर के वाणी वंदना से हुआ तत्पश्चात डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी साहित्यकारों का परिचय देते हुए स्वागत किया तथा संचालन हेतु कवि विनय शर्मा दीप को आमंत्रित किया।अंत में संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।