(शिव पूजन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)
जौनपुर। मां और जन्मभूमि का स्थान स्वर्ग से भी बढ़कर माना गया है। जिस मिट्टी में हम पैदा होते हैं, जिसमें पलकर हम बड़े होते हैं, उसका विकास करना और उसका गौरव बढ़ाना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होता है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपनी मिट्टी का कर्ज चुकाने का सुनहरा अवसर दिया है। वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे को दिए गए एक इंटरव्यू में जौनपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जौनपुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है । जनता के आशीर्वाद से यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वे जनपद की समस्याओं के निराकरण और युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। कृपाशंकर ने कहा कि जन्मभूमि की सेवा करने का अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अटल विश्वास है कि जौनपुर की जनता उनके दूत को निराश नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आत्मीय जनों द्वारा दिन रात की जा रही अथक मेहनत को अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं। जौनपुर की जनता को वे विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वह उनके विश्वास को कभी गिरने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जौनपुर में सामाजिक सद्भावना और भाईचारा को बढ़ाने के लिए वे संकल्पित हैं। कृपाशंकर सिंह ने देश के विभिन्न शहरों में रह रहे जौनपुर के मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी जौनपुर के विकास के लिए मतदान अवश्य करें।