बाल मजदूरी के अंतर्गत फोस्टा का जागरूकता कार्यक्रम

सूरत। फोस्टा बोर्डरूम में फोस्टा एवं श्रम विभाग के उच्च अधिकारीयो द्वारा कपड़ा बाजार के सभी मार्केट में बाल मजदूरी अंतर्गत जागरूकता के सन्दर्भ में एक कार्यक्रम रखा गया|

श्रम विभाग से श्री एम्.सी.कार्या डेप्युटी लेबर कमिश्नर, साउथ ईस्ट ज़ोन, श्री एस.एस.दुबेजी, असिस्टंट लेबर कमिश्नर, श्री एच.एस.गामित असिस्टंट लेबर कमिश्नर, श्रीमती बिनल पटेल उनिसेफ़ कंसलटट, श्री एस.एस. शाह लेबर ऑफिसर, श्री आर.एस.गामित लेबर ऑफिसर उपस्थित रहे|

उपस्थित अधिकारियो का फोस्टा पदाधिकारी द्वारा दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया गया|

उपस्थित अधिकारियो ने चाइल्ड लेबर एक्ट के बारे में व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी एवं बताया की हमे बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए| साथ ही यदि किसी के प्रतिष्ठान पर बाल मजदुर पाया जाता है तो उसपर आर्थिक एवं न्यायिक दंड का प्रावधान के बारे में विशेष जानकारी दी|

फोस्टा द्वारा उपस्थित अधिकारी, मार्केट अध्यक्ष/सचिव,मार्केट मेंनेजर एवं उपस्थित व्यापारियों का आभार व्यक्त किया|

इस कार्यक्रम में फोस्टा के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न मार्केट के अग्रणी और व्यापारीबंधू, मार्केट मेनेजर उपस्थित रहे|