दबाव की राजनीति करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा – एड रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर शहर को धर्म नगरी के रूप में जाना जाता है। हर दिन यहां कहीं न कहीं पूजा पाठ तथा अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोगों की सनातन धर्म के प्रति अपार निष्ठा है। यही कारण है कि यहां की प्रबुद्ध और जागरूक जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विचारधारा का साथ दिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग यहां एक परिवार की तरह रहते हैं। परंतु कुछ लोग दबाव की राजनीति बनाकर खुद को सबसे अलग दिखाने का प्रयास कर रहे हैं । उनको नहीं मालूम है कि जनता की ताकत और पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान ही उनको ताकतवर बना सकता है। जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के साथ के बिना उनकी अपनी कोई ताकत नहीं है। मीरा रोड के पूनम सागर में स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले दिनों महापालिका द्वारा की गई तोड़क करवाई के बाद स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे 145, विधानसभा प्रमुख एड रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दबाव की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक मंदिर हैं, जिनके परिसर में स्थित निर्माण कार्यों का लाभ कुछ बड़े नेताओं द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उठाया जा रहा है, परंतु सनातन धर्म तथा पार्टी की पारिवारिक भावना के चलते कोई शिकायत नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सब एक ही मिशन में काम करने वाले सिपाही हैं। हमारे आपसी टकराहट से न सिर्फ पार्टी कमजोर होती है अपितु जनता के बीच उसका गलत संदेश जाता है। अच्छा होगा कि हम दबाव की राजनीति करने की बजाय सबके विश्वास की राजनीति करें ।