सुल्तानपुर। नगरपालिका का हृदय कहे जाने वाले पर्यावरण पार्क में भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। नंद, नाई, सेन सविता समाज की वर्षों की मांग पूरी होने पर आज प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, जौनपुर आदि जनपदों से एम डब्ल्यू ओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उमड़ पड़े। विदित रहे कि संगठन पिछले 10 वर्षों से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करता चला आ रहा था। 26 जनवरी 2024 को भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने भी बडा दिल दिखाते हुए एम डब्ल्यू ओ संगठन को पर्यावरण पार्क में भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ जमीन आवंटित कर समाज व संगठन का हौसला बढ़ाया । इस कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की सादगी व उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी जाति की राजनीति नहीं की वह सभी शोषितों वंचितों के हक अधिकार व उनकी समस्याओं के लिए मुखर होकर जीवन भर संघर्ष करते रहे और जब मुख्यमंत्री बने तो सबको आरक्षण की व्यवस्था से जोड़ते हुए 3% महिलाओं 3% गरीब से सवर्णों व पिछड़ों व अति पिछड़ों को अलग अलग व्यवस्था बनाकर सबको आरक्षण देकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल से एक मांग रखते हुए कहा कि पर्यावरण पार्क को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर पर्यावरण पार्क के नामकरण करने की अपील किया और समाज के लोगों से पर्यावरण की रक्षा हेतु एक-एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प भी करवाया।
कार्यक्रम मे उपस्थित भीड ने इसका दोनों हाथों को उठाकर समर्थन किया। शिवदयाल शर्मा जिला प्रभारी सुल्तानपुर ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी वार्डों के सभासदों तथा प्रवीण अग्रवाल के द्वारा किए गए इस महानतम का कार्य के लिए समाज उनका सदैव आभारी रहेगा एवं संगठन के कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस मौके पर हनुमान प्रसाद शर्मा, श्रीकांत शर्मा रंजीत कुमार शर्मा, उदयराज शर्मा, राजेश शर्मा, आर के शर्मा, माता प्रसाद शर्मा, विनोद शर्मा, श्रीमती सुशीला देवी सभासद, अयोध्या प्रसाद शर्मा, अनिल कुमार शर्मा (राजू),घनशयाम शर्मा,शिवपूजन शर्मा,रवीन्द्र कुमार शर्मा,अजीत शर्मा,गया प्रसाद शर्मा, राहुल शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा,मातादीन शर्मा,राजेंद्र शर्मा, रघुनाथ शर्मा,रमेश कुमार शर्मा, राजमणि शर्मा,दीपक शर्मा,दयाशंकर शर्मा, प्रदीप शर्मा,छोटेलाल शर्मा, भगवान प्रसाद शर्मा,शिवमणि शर्मा, दल बहादुर शर्मा,राजेश शर्मा,विपिन शर्मा,मुन्नलाल शर्मा के अलावा सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश कुमार शर्मा जिला महासचिव व अजीत कुमार शर्मा ने किया ।