वरिष्ठ समाजसेवी पंचू यादव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

जौनपुर। सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पवारा, मछली शहर स्थित सजई कला ग्राम निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पंचू यादव (75 वर्ष) के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अत्यंत विनम्र, शालीन, मृदभाषी तथा धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले पंचू यादव समाज में हमेशा सक्रिय रहते थे। वह अपने पीछे बेटे, बेटियों, पौत्र पौत्रियों से भरा बड़ा परिवार छोड़ गए। उनके बड़े बेटे मानिकचंद यादव मुंबई महानगरपालिका जल विभाग में कार्यरत होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष तथा यादव समाज में सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। पंचू यादव के निधन की खबर मिलते ही समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, समाजसेवी भोला यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव, युवा समाजसेवी डॉ शैलेश यादव, डॉ पतीराम यादव, उद्योगपति गोविंद यादव, छेदी जायसवाल, विनोद यादव, सभाजीत यादव, झुल्लुर यादव, बृजेश यादव प्रेम मौर्या ,जय सिंह यादव, श्यामजीत यादव, सुग्रीव यादव, श्याम लाल यादव, पवन कमलेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने मानिकचंद यादव के आवास पर जाकर उन्हें सात्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।