सेलिब्रेशन क्लब के सचिव हेमंत नायर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

मुंबई। ओशिवरा पुलिस ने सेलिब्रेशन क्लब के सचिव हेमंत नायर के खिलाफ मारपीट करने समेत अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया है। लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स , अंधेरी पश्चिम में रहने वाले राजेश कैलाश बजाज द्वारा नायर के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार जॉगर्स पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें वह और नायर सदस्य हैं। नायर से उसकी पहचान सिर्फ 6 महीने पुरानी है। राजेश बजाज का मित्र अतुल मित्तल सेलिब्रेशन क्लब, लोखंडवाला का सदस्य था । एक महीना पहले नायर ने उसकी सदस्यता रद्द कर दी थी। इस पर बजाज ने व्हाट्सएप ग्रुप पर नायर से उसकी सदस्यता रद्द करने का कारण पूछा। 16 अगस्त को नायर ने ग्रुप पर बजाज को धमकी देते हुए कहा कि तू कल 12 बजे मिल। मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा । 17 अगस्त को बजाज ने नायर को मैसेज किया कि कहां मिलना है? इसके बाद दोपहर को नायर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बजाज की बिल्डिंग के नीचे गया और फोन करके उसे नीचे बुलाया। बजाज के नीचे आते ही हेमंत नायर ने पहले गाली गलौज की और उसके बाद, साथ आए व्यक्ति के साथ उसे बुरी तरह मारा पीटा। वापस जाते समय नायर के साथ आया व्यक्ति बजाज की मोबाइल भी छीन कर लेकर चला गया। बुरी तरह से घायल राजेश बजाज ने अपने दोस्त अनुज मित्तल के साथ पहले ट्रामा केयर हॉस्पिटल, जोगेश्वरी, पश्चिम में उपचार कराया और उसके बाद मेडिकल रिपोर्ट लेकर ओशिवरा पुलिस स्टेशन आया और नायर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। राजेश बजाज के अनुसार नायर के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रखी है। उसके ऊपर एक सार्वजनिक पार्क को अवैध रूप से गुरुद्वारे में तब्दील करके वहां भारी शुल्क लेकर शादी विवाह तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का आरोप है। इसके अलावा लोगों में उसकी दहशत देखी जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।