वसई। शिक्षक ज्ञान का प्रकाश स्तंभ होता है, जो अपने ज्ञान के माध्यम से समाज के साथ-साथ देश को आलोकित करता है। नालासोपारा पूर्व के तुळींज रोड स्थित एमपीडी विद्यालय में
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवानिवृत्ति गुरु गौरव सम्मान समारोह में बोलते हुए विधायक क्षितिज ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता से अधिक शिक्षकों पर विश्वास करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ दयानंद तिवारी ने की। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त आयुक्त उमेश माने पाटील, मनपा के पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक कुमार मिश्र , संस्था के मार्गदर्शक वंश नारायण मिश्र ,प्रथम महापौर राजीव पाटिल , पूर्व उप महापौर उमेश नाईक, पूर्व सभापति निलेश देशमुख, पूर्व अधीक्षक यशवंत सिंह, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय , रुपेश जाधव, पत्रकार प्रेमचंद मिश्र समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष केपी सिंह चौहान, कार्याध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मिश्र ,महासचिव अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक पाठक , मीडिया प्रभारी रामजनम मिश्र ने बताया कि यह आयोजन 2005 से प्रति वर्ष गुरु आदर्श शिक्षक के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले गणमान्य लोगों में युवा कवि विवेक सिंह, साहित्यकार विनोद कुमार सिंह, रमेश दुबे, उपाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, गोपाल निषाद, बालमुकुंद दुबे ,अरविंद तिवारी ,श्याम भूषण पाठक ,अनुराग यादव, रीना शुक्ला, पत्रकार राजेश वर्मा, शिवशंकर यादव ,बृजेश यादव, इंद्रसेन चौबे, प्रदीप सिंह आदि का समावेश रहा। विद्यावारीध विद्यालय की छात्राओं द्वारा कोलकाता रेप कांड पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर लोग अत्यंत भावुक हो उठे। शुश्री गुप्ता द्वारा प्रस्तुत दो गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।