35 वर्षों के बाद मिलते ही खिल गए सहपाठियों के चेहरे

लखनऊ। गत दिनों लखनऊ के सुप्रसिद्ध आनंदी रिजॉर्ट में गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सन 1989 बैच के सहपाठियों ने 35 वर्षों बाद रियूनियन 89 मनाया ।’गैंग आफ गोरखपुर’ के नाम से बने व्हाट्सएप समूह के सभी साथियों ने आपस में मिलने का मन बनाया और एक साथ आनंदी रिजॉर्ट में खूब धूमधाम से इस कार्यक्रम को संपन्न किया। इस कार्यक्रम में आए दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव, मऊ कोर्ट के अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, मुंबई से शिक्षक एवं साहित्यकार अरविंद कुमार, गोरखपुर से डॉ सत्य प्रकाश, डॉ कृष्ण देव तिवारी, पत्रकार धनंजय शंकर, बांसगांव से स्कूल प्रबंधक असलम परवेज, गया से रंजन सिंह, आगरा से डॉ अर्चना सत्संगी, गोरखपुर से शिक्षिका पूनम, नासिक से स्कूल प्रबंधक शोभिता श्रीवास्तव, लखनऊ से डॉ नीरजा मिश्रा, डॉ सीमा जावेद, समाजसेवी अनिता सिंह, समाजसेवी मधु तिवारी एवं समाजसेवी सुनीति ने इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
अनीता सिंह एवं सीमा जावेद ने कार्यक्रम की एक रूपरेखा तैयार किया था जिसके तहत सभी मित्रों ने मैदानी खेल, कवि सम्मेलन, अंत्याक्षरी, गीत गायन, वैचारिक आदान-प्रदान और पिछले 35 वर्षों के अनुभव को आपस में साझा किया।
एक दिन के इस ‘रियूनियन89’ की तमाम सुखद अनुभूतियों के साथ सभी मित्र आपस में फिर मिलने का संकल्प लेकर विदा हुए।