मुंबई। जैन वूमेन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, साउथ मुंबई चैप्टर द्वारा नाना चौक स्थित अवसर हाल में आयोजित जिवो बाजार का आयोजन बहुत सफल और सराहनीय रहा। इसका उद्घाटन महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, शर्मिला ठाकरे, नायक नील नितिन मुकेश, रुक्मणी नील मुकेश, एंकर नायिका सिमरन आहूजा द्वारा किया गया । जिओ मेले में 5 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की। मेले में शामिल सभी दुकानदार अच्छी बिक्री होने के चलते बेहद खुश दिखाई दिए। 10 गरीब परिवारों को फ्री स्टॉल दिए गए थे।जिओ की अध्यक्ष डॉ मंजू लोढ़ा, सचिव इंद्रा खिंवसरा, कोषाध्यक्ष उषा मुणोत, तथा कमेटी के अन्य सदस्यों
संगीता कोठारी,मंजू सुराणा, अनीता पूनमीया, मीना बाफ़ना, देविना शाह,अनुझा ज़वेरी, सीमा जैन, चंदा चोपड़ा,वीणा कोठारी, लुब्धा पोरवाल,संगीता जैन,ख़ुशबू जैन तथा चन्द्रश्री का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों का आभार पूर्वक धन्यवाद मानते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने मालती भिंडें, अर्चना नवलकर, सुमिता सिंह, एवं रीता जी के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जियो मेले को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए स्पॉन्सर अवसर हाल के संयोजक नैनीता, जयेश पटवा ,मीना बाफना एवं मंजू मदन जैन के प्रति भी उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की तरफ से डॉ मंजू लोढ़ा ने आठ व्यक्तियों को व्हीलचेयर प्रदान किये। कुल मिलाकर एक शानदार और प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा।