अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवा सम्मान से विभूषित होंगे बाबूलाल मेघराज दुधेडिया

जयपुर। सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं भामाशाह की उपाधि से विभूषित बाबूलाल मेघराज दुधेडिया को आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में “आईआरसीयू अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवा सम्मान” से विभूषित किया जाएगा। यह सम्मान 15 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से,जवाहर कला केंद्र, जयपुर, राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय रोमा सांस्कृतिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आईआरसीयू अंतर्राष्ट्रीय जनजाति संस्कृति समारोह – 2024 में मुख्य अतिथि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हाथों प्रदान किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डाॅ प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी, सांसद चुन्नीलाल गरासिया उपस्थित रहेंगे। विचार प्रबोधन मार्गदर्शक के तौर पर विनय सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष, रामभाऊ म्हलगी प्रबोधनी, (के जी) श्याम परांडे, महासचिव, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद का समावेश है। बाबूलाल मेघराजजी दुधेडिया द्वारा राजस्थान, मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश-विदेश में दिए जा रहे सामाजिक योगदान के लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस सम्मान की घोषणा से राजलदेसर, चुरू समेत मुंबई में भी उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर व्याप्त है, और बाबूलाल मेघराजजी दुधेडिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।