मुंबई। कालीना विधानसभा के वाकोला मस्जिद नेहरू रोड पर आज ,शिंदे शिवसेना ,उत्तर भारतीय संगठन का मुंबई प्रमुख बनाए जाने पर जयप्रकाश सिंह द्वारा उत्तर भारतीय जन संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व सांसद तथा शिवसेना शिंदे गट के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला कि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की खिचड़ी सरकार को उखाड़ कर एक हिंदुत्व की सरकार बनाई। हिंदुत्व की विचारधारा को भूलकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दरबार में मस्तक टेकने वाले उद्धव की शिवसेना आज भिंडी बाजार और भिवंडी तक ही सीमित हो गई है। यह तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आशीर्वाद रहा कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व की विचारधारा को साथ लेकर चलने वाले एकनाथ शिंदे के ऊपर ईश्वर ने अपना आशीर्वाद जताया और शिंदे उस सरकार को उखाड़ कर, हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर चलने वाली, हिंदुत्व की रक्षा करने वाली सरकार में शामिल होकर महाराष्ट्र को बचा लिया । कार्यक्रम के आयोजक जयप्रकाश सिंह को सफल उत्तर भारतीय जनसभा जन संवाद कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए उन्होंने शिवसेना शिंदे गट के उत्तर भारतीय संगठन के मुंबई प्रमुख पद की जिम्मेवारी मिलने पर उन्हें बधाई दी । इस मौके पर विशेष तौर पर आशीर्वाद देने के लिए श्री श्री 1008 बाबा ओमदास महाराज के अलावा विभाग प्रमुख विधायक मंगेश कुडालकर, पूर्व विधायक कृष्णा हेगडे, कालीना के प्रभारी कमलेश राय, एडवोकेट जगताप, कार्यक्रम के संयोजक विधानसभा प्रमुख दशरथ सकपाल, शाखा प्रमुख संजय तिलोरे ,महिला शाखा प्रमुख स्नेहा कुरतडकर, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, शैलेश राय, तौफीक शेख, कंचन गुप्ता ,अंजली पांडे, किरन बाबा चौरसिया के साथ-साथ भारी संख्या में शिंदे शिवसेना के पदाधिकारी तथा कालीना के रहवासी मौजूद थे।
Related Posts
बिंद समाज विकास संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन — शेषधर बिंद
- Admin
- November 22, 2024
- 0
मुंबई। बिंद समाज विकास संघ द्वारा, रक्तदान महादान के तर्ज पर 8 दिसंबर को रक्तदान […]
विद्यार्थियों के आदर्श शिक्षक रहे बजरंगबली मिश्र का निधन
- Admin
- November 22, 2024
- 0
जौनपुर। सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय भेला में बतौर शिक्षक के […]
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के तीन बच्चों ने किया नामरोशन
- Admin
- November 22, 2024
- 0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (State Lavel) विद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता में ग्लोबल […]