जौनपुर। डीडीएस ग्रुप के बैनर तले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर कम्प्यूटर के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि अंग्रेजी व कम्प्यूटर के क्षेत्र में किस प्रकार से अनुशासित रहकर निरंतर प्रयास करने से बेरोजगारी से बाहर निकला जा सकता है। मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार अंकित जायसवाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कम्प्यूटर और उसकी उपयोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे नए-नए सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोरल ड्रा, फोटोशॉप, क्वार्क एक्सप्रेस, पेजमेकर के बारे में विद्यार्थियों को समझाया और पत्रकारिता के क्षेत्र में इनकी उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम यदि किसी काम को पूरे लगन से निरंतर करते हैं तो सफलता मिलना तय हो जाता है। साथ ही विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा में हिंदी टाइपिंग का महत्व बताया।
इस मौके पर सेंट पैट्रिक स्कूल की सेवानिवृत्त अध्यापक श्रीमती मंजू तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों की सफलता ही एक शिक्षक की संपूर्ण जीवन की मजबूत और कमाई होती है। अंत में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। संस्था संचालिका सुश्री आरती सिंह ने आए हुए सभी विद्यार्थियों व आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक दिलरूबा परवीन, महरुबा परवीन, रूबी यादव, बबीता निषाद, जागृति प्रजापति, अंशिका यादव उपस्थित रहीं।