मुंबई। प्रसार भारती, आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) चर्चगेट मुंबई द्वारा एन.पी. स्टूडियो, चौथी मंजिल, ब्रांड कास्टिंग हाउस, आकाशवाणी गेट नंबर दो पर ‘हास्यहोली’ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सोमवार दस मार्च 2025 को सुबह ठीक साढ़े दस बजे से आरंभ होने वाले इस हास्योत्सव में श्रोताओं एवं साहित्य रसिकों के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश नि: शुल्क है। वरिष्ठ साहित्यकार व आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक आनंद सिंह के संचालक में हास्य सम्राट आश करण अटल, हास्यावतार सुरेश मिश्र, बसंत आर्य, श्रीमती सुमिता केशवा अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन वैशाली त्रिवेदी कर रही हैं।कवि सम्मेलन दिए गए सही समय पर शुरू हो जाएगा।
आकाशवाणी मुंबई पर हास्यहोली कवि सम्मेलन
