दि ग्राम टुडे,जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव में शिवालय के बगल नव निर्मित मंदिर में आज हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई। इसके पूर्व प्रतिमा को फूल माला से सजे रथ पर रख कर गाजे बाजे के साथ सियरावासी, सुतौली, महमदपुर और गुलरा गांव का भ्रमण कराया गया। पंडित रामप्यारे दूबे व उमेश दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराया।
अधिवक्ता स्व. गोरखनाथ पाण्डेय की पावन स्मृति में ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसमें गांव की युवा शक्तियों के द्वारा अर्थ दान से लेकर श्रमदान तक किया गया। लाखों की लागत से बन कर तैयार हुए मंदिर में मूर्ति स्थापित होते ही भक्त गणों की जयकार से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों को संबोधित करते हुए कथा वाचक पंडित परमानंद तिवारी ने कहा कि सेवा से बड़ी भक्ति कोई नहीं है। स्वयं हनुमान जी सेवक के रूप में ही प्रभु के सबसे अनन्य बने। आगे कहा कि सभी देवों में अमर व कलयुग के जीवंत देव हैं पवनसुत। इस मौके पर श्रीपाल पाण्डेय, राम अनंद पाण्डेय, श्रीप्रकाश पाण्डेय, पंडित विजय शंकर पांडे, भागवत तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, कैलाश नाथ पांडेय, पूर्व प्रधान रमेश चंद्र पांडे, पंडित संजय पांडे, समाजसेवी सुरेश तिवारी, काली प्रसाद पांडे, मंदिर के पुजारी हरिश्चंद्र पांडे, दयाशंकर पांडे, जगदीश प्रसाद सिंह, अखिलेश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, धनंजय पांडे, हरिहर पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, राम पूजन पांडे, डॉ शिवपूजन पाण्डेय, राहुल पांडे, हरिश्चंद्र पांडे, देवेंद्र पांडे, रोहित पांडे, अभिषेक पांडे,राजन पांडे, दिलीप पांडे, प्रवेश पांडे,डब्लू, जगदंबा, प्रवीण पांडे, नवीन पांडे आदि मौजूद रहे। एडवोकेट राकेश पाण्डेय ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।