वीर हनुमाना अति बलवाना……….. अंजनी का लाला रे। खेड़ापति बालाजी सेवा समिति वार्षिक महोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव

*लय ताल के साथ भक्ति रस में झूमे श्रोता*
श्री खेड़ापति बालाजी सेवा समिति द्वारा 28वें वार्षिक महोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को
सिटीलाइट महेश्वरी भवन पर आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने जमकर बाबा को रिझाया। अध्यक्ष बिहारीलाल पोद्दार ने बताया कि कार्यक्रम ठीक शाम 4.15 बजे गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ।
श्री खेड़ापति बालाजी धाम के पुजारी रमाकांत दाधीच की सानिध्यता में सोनभद्र वाराणसी के भजन गायक संजीव शर्मा, अजीत दाधीच, पवन केजरीवाल एवं मनीष सिंगडोदिया ने अपनी मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। वीर हनुमाना अति बलवाना……….छम छम नाचे देखो……… लाल लंगोटे वाला ………. एवं
अंजनी को लाल निरालो रे………. आदि भजनों से हाल में उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालु नाचते झूमते भक्ति रस में गोते लगाते हुए नजर आए। कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की इस अवसर पर बालाजी के दरबार को श्रंगार यजमान विजय खेतान द्वारा भव्य रुप
से श्रृंगारित करवाया बाद मे ज्योत यजमान पवन राहुल अग्रवाल ने अखंड ज्योत प्रकट की एवं छप्पन भोग तथा सवामणि का भोग लगाया। खेड़ापति धाम से पधारे पुजारी जी का राकेश चिरानियॉ ,राजिव गुप्ता ने भव्य स्वागत किया समिति के अनुप अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या के राम दरबार कि संजीव झांकी का विशेष आकर्षण रहा संयोजक पिंटू चिरानिया ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सरावगी एवं अनिल पंसारी सहित
कई गणमान्य उपस्थित थे। इसके अलावा रात्रि 10 बजे ओमप्रकाश सिहौटियॉ द्वारा 21 चांदी के सिक्के का बाबा खजाना खोला गया।
भजन संध्या के बीच खेड़ापति बालाजी के जयकारे लगते रहे।