कृपाशंकर की जीत से खुलेगा जौनपुर के विकास का नया दरवाजा –चित्रसेन सिंह

मुंबई। केंद्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीसरी बार 400 पार के रिकॉर्ड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में कृपाशंकर की शानदार जीत से न सिर्फ जौनपुर का सर्वांगीण विकास होगा, अपितु युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा उद्योगपति चित्रसेन सिंह ने पत्रकारों के साथ की गई बातचीत में उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक शिक्षित होने के बावजूद जौनपुर के युवाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज भी यहां के प्रतिभाशाली युवा रोजी रोटी की तलाश में दूसरे शहरों में पलायन कर रहे हैं। कृषि आधारित उद्योगों की कमी के चलते यहां के किसानों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कृपाशंकर सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता है। आम लोगों की समस्याओं से वे भली भांति परिचित हैं। ऐसे में उनकी जीत से जौनपुर के विकास का नया दरवाजा खुलेगा। चित्रसेन सिंह ने कहा कि जौनपुर हमारी जन्मभूमि है। विकास का एक सुनहरा अवसर हमें मिला है। उन्होंने लोगों से जाति पाती से ऊपर उठकर जौनपुर के विकास और राष्ट्र की खुशहाली और आत्मनिर्भरता के लिए कृपाशंकर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।