सील किए गये मार्केट को रिओपेन करने के लिए फोस्टा ने मनपा कमिश्नर से गाइडलाइन जारी करने की मांग

सूरत। फोस्टा ने सूरत महानगरपालिका कमिश्नर श्रीमती शालिनी जी अग्रवाल को पत्र लिखकर FIRE विभाग द्वारा सूरत कपड़ा मार्केट में सीलिंग किए गए मार्केट को रिओपन की प्रक्रिया समझने बाबत गाइडलाइन जारी करने का निवेदन किया।

अध्यक्ष श्री ने बताया कि सूरत भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी है| यहां रोजाना हजारों व्यापारी बाहर गांव से खरीदी करने सूरत कपड़ा बाजार में आते हैं। सूरत महानगरपालिका द्वारा पिछले कुछ दिनों में सूरत कपड़ा मार्केट की फायर सेफ्टी की NOC, BUC के कारण मार्केट को सील किया गया है। यह साश्वत सत्य है की व्यापार और धन से ज्यादा लोगों की जान की कीमत रहती है व्यापार और धन तो हम एक बार फिर भी कमा सकते हैं परंतु व्यक्तिगत जीवन की सुरक्षा एहम होती है।

मार्केट सील होने से किसी भी प्रकार का कार्य होना अब मुश्किल हो गया है क्युकी सभी डोक्युमेंट मार्केट के अन्दर रहेते है| हमे ऐसी कोई गाईडलाईन मिले जिसमे हम सील किये हुए मार्केट को खुलने से पूर्व भी डोक्युमेंटस इत्यादि कार्यवाही पूर्ण करवा सके जिससे मार्केट खुलवाने में उपरोक्त कार्यवाही सहायक सिद्ध हो|

आज बाहर गाँव के व्यापारियों में अनिश्चित बंद का माहोल और व्यापार के साथ साथ लोगो की रोजीरोटी, जिनकी दैनिक दिनचर्या रोज के कार्य पर निर्भर होती है ऐसे मजदूरो का रोजगार प्रभावित हो रहा है और व्यापारी के रोजमर्रा के कार्यकलापो में अवरोध उत्पन्न हो रहा है| जिससे सूरत कपड़ा मार्केट में सीलिंग किए गए मार्केट को रिओपन की प्रक्रिया समझने बाबत उचित गाईडलाईन मिले उसके लिए निवेदन किया|