अपने नन्हें क़दमों से अवनी शिंदे करेगी दर्शकों को मंत्रमुग्ध

कथक नृत्य की दुनिया में एक प्रतिभावान कलाकार

मुंबई। भारत के शास्त्रीय नृत्यों में से एक कथक का महत्वपूर्ण स्थान है। जयपुर घराने से जुड़ी अवनी शिंदे ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में कथक नृत्य की सारी बारीकियों और विशेषताओं को अच्छी तरह से समझ लिया। 22 जून को घोड़बंदर रोड, ठाणे स्थित डॉ काशिनाथ घाणेकर नाट्य गृह में उनका शानदार कार्यक्रम होने जा रहा है। अवनी शिंदे ने दादा पंडित उमा डोगरा, सायली गोस्वामी तथा सरिता कालेले से कथक नृत्य की शिक्षा ली। शाम 4:30 बजे से 7 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सितार पर अलका गुजर, तबला पर पंडित कालीनाथ मिश्र तथा हारमोनियम पर वैभव मांकड़ संगति देकर उत्साहवर्धन करेंगे।