बीएमसी द्वारा किट नियंत्रण जन जागरण अभियान रैली

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका लोक स्वास्थ्य विभाग जी-साउथ डिवीजन कीट नियंत्रण 2024 मिशन के तहत स्वास्थ्य केंद्र आरसीएच-2 के डिवीजनल क्षेत्र में कीट नियंत्रण तथा मलेरिया एवं डेंगू बचाव जन जागरण अभियान रैली निकाली गई।यह रैली डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर म्युनिसिपल स्कूल बी.डी. डी चाल 108 अपोजिट पांडुरंग बुधकर मार्ग वर्ली, मुंबई -18 के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों के शिक्षा एवं लोक कल्याण के मद्देनजर निकाली गई।उक्त कार्यक्रम के आयोजन का दिशा निर्देशन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र वी मोहिते ने किया तथा क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन किटक नियंत्रण अधिकारी प्रवीण सांगले का रहा।यह रैली विद्यालय के बच्चों एवं महानगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।आरसीएच के प्रभारी सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रज्योत चौहान के देखरेख एवं समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े,सं.नि.निरीक्षक सुनील बा. मोरे,सं.नि.अन्वेषक विनय कुमार शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र की पी.एच.एन. सुभदा वाणी,ए.एन.एम. प्रीति चौधरी, सुजाता परब,श्रेया मंगेश गमरे, मंदाकिनी, संजीवनी वाघमारे,मीरा काकडे, सरस्वती कदम,त्रुप्ति मांजलकर,सर्वरी कदम,अपर्णा अजीत लोंढे, उज्जवला कांबले,गौरी,जयश्री खोराटे,प्रिया, योगिता जाधव, राशि इनरकर, कल्पना पवार, सुवर्णा पवार,ममता खोपकर, अश्विनी कुंभार, प्रतिभा भोसले, मनिषा गायकवाड़,रचना चव्हाण तथा जी दक्षिण किटक नियंत्रण विभाग के एस ओ संजय भालगीरे,जे ओ रोहिदास भोजने,सहायक सुनील वाघ,अमय नाइक,संदीप गायकवाड़, विक्की,राकेश मिशाल आदि का अतुलनीय योगदान रहा।