दीनसहायक विद्या मंदिर निशुल्क शिक्षा….

2

दीन सहायक विद्या मंदिर निशुल्क शिक्षा आज बेमिसाल 20 साल पूरा कर रही है उसके उपलक्ष में उसकी स्थापना दिवस मनाया गया यहां पर गरीब के बच्चे मजदूर के बच्चे श्रमजीवी बच्चे जो स्कूल नहीं जा पाए उन्हें फ्री ऑफ चार्ज हम शिक्षा देते हैं नोटबुक पेंसिल रबर वगैरह सब कुछ दिया जाता है और डेली अल्पाहार दिया जाता है 2 साल के बाद हम बच्चों को एक सर्टिफिकेट बना कर देते हैं |

जिसके आधार पर सूरत के कोई भी स्कूल में सरकारी हो या प्राइवेट फर्स्ट में एडमिशन हो जाता है और बच्चा समाज के मुख्य धारा में जुड़ जाता है यही हमारा उद्देश्य है आज तक में 5000 से ज्यादा बच्चे पढ़ कर हमारे यहां से आगे जा चुके हैं कोई कक्षा आठ में पहुंच गया कोई 10 और 12 में पहुंच गया और बहुत सारे लड़के लड़कियां हमारे यहां से पढ़कर इस समय कॉलेज कर रहे हैं यही हमारी मेहनत का फल है |

1

यही मेरी सोच है यही मेरी सेवा है यही मेरी पूजा है सब पढ़े सब पढ़े यही हमारा संकल्प है हमारी इच्छा सबको शिक्षा यह हमारी सोच है इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं आज की स्थापना दिवस पर एसआरपी ग्रुप पुलिस बैंड बाजा यहां पर आकर के अच्छे-अच्छे गीत बजाएं बच्चों का उत्साह बढ़ाया और मुख्य अतिथि घनश्याम भाई कदम वाला अमित कुमार जी अनिल रुंगटा विनोद त्रिपाठी इसके अलावा और भी गणमान्य लोग आए थे |

जिसमें सोनल मास्टर प्रियंक जरीवाला नैना जी संजय मिश्रा लालता प्रसाद उपाध्याय सरोज दुबे कमलेश पांडे दीपक डाभी महाकवि बिनु दाधीच उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुशोभित किया बच्चों का उत्साह बढ़ाया संपूर्ण कार्यक्रम हसमुख भाई नायक के द्वारा संचालित किया गया संस्था के प्रमुख गिरजा शंकर ने बताया कि हमारा यह संकल्प है सूरत का कोई भी बच्चा अनपढ़ न रह जाए सब पढ़े सब बढ़े इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं