आरोपियों के पास से 40 लाख रुपए मूल्य की मशीनें बरामद
वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत स्थित अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने मोबाइल टावरों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी के लिए लगने वाली मशीनों की चोरी करने वाले एक गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 लाख रुपए मूल्य की 36 मशीने बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन को भी जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार 14 सितंबर को नालासोपारा पूर्व के मदर मैरी स्कूल के सामने स्थित एवेन्यू अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर से 5 G के लिए लगने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी की मशीन चोरी हो गई थी। मिली शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तथा सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम विनय कुमार यादव, शैलेश राम अभिलाष यादव, कपूरचंद सुरेश गुप्ता, बंसीलाल केवलचंद जैन, जाकिर सलीम मलिक , जुनैद आरिफ मलिक तथा जैद अनवर मलिक है। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक उमेश भागवत, अशोक पाटिल,मनोज चव्हाण, सचिन घेरे, मुकेश तटकरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता से मिली।