श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 7 जुलाई से

कथा वाचक होंगे रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य महाराज

हुडीलवाला परिवार द्वारा 7 से 13 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कथा सीटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हाल में होगी ।जिसमें व्यास पीठ से डॉक्टर राघवाचार्य महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 से सायंकाल 7:00 बजे तक भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करेंगे। कार्यक्रम की शृंखला में 7 जुलाई को सुबह 8:00 बजे श्याम मंदिर विआईपी रोड से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी, दोपहर को भागवत कथा महात्मय का वर्णन होगा। 8 जुलाई को सृष्टि क्रम एवं ध्रुव चरित्र ,9 को जड़ भरत उपाख्यान, 10 को गजेंद्र मोक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 11 को श्री कृष्ण बाल लीला एवं 12 जुलाई को रुक्मणी विवाह तथा सुदामा चरित्र के प्रसंग होंगे। 13 जुलाई को सुबह 8:00 बजे हवन तथा 10:00 बजे अवधूत उपाख्यान के साथ कथा का समापन होगा। द्वारका प्रसाद हुडीलवाला ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है।