बीएमसी के आदर्श मुख्याध्यापक रामराज पाल सेवानिवृत्त

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका हिंदी शिक्षण विभाग में 32 वर्ष 4 माह की दीर्घ सेवा के पश्चात पुष्पा पार्क हिंदी शाला मालाड (पू.) के आदर्श प्रधानाध्यापक, पी उत्तर विभाग के प्रभारी विभाग निरीक्षक रामराज एस. पाल का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह 29 जून को सर्वभाषिक शालाओं के मुख्याध्यापकों, सैकड़ों शिक्षकों, समाज के तमाम प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैंड पथक का संचलन हेनरी डीक्रूज ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा , प्रमुख अतिथि के रूप में पधारे अधीक्षक मुख्तार शहा, प्रशासकीय अधिकारी निशा यादव ने शाल , श्रीफल और गुलदस्ता देते हुए पगड़ी पहनाकर उनका सत्कार किया। सभी अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में उनके बहुमुखी व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की। मंच पर गणमान्य अतिथियों में प्रशासकीय अधिकारी कल्पना उंबरे, पूर्व विभाग निरीक्षक भाग्यश्री यादव, विभाग निरीक्षक पंकज पिंपळे, प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी निषाद, प्रभारी विभाग निरीक्षक नम्रता गोसावी , संतोष जाधव,पूर्व प्रधानाध्यापक जे.के. तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी बद्रीनारायण पाल, राष्ट्र उदय पार्टी प्रमुख बाबूराम पाल व समाज के नेता रामलखन पाल ,शिक्षक सभा के पूर्व पदाधिकारी नरेंद्र सिंह तथा योगेंद्र सिंह की उपस्थिति प्रमुख थी। इस अवसर पर संगीत शिक्षक राजेशकुमार सिंह के नेतृत्व में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए तथा फहीम सर, मुश्ताक सर , जूही चव्हाण, राजेश हरिश्चंद्रे ,ललिता यादव एवं लवकुमार मिश्रा ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक अजयकुमार सिंह, सुधीरानंद पाण्डेय, राजेश सिंह, सुरेंद्रकुमार मिश्रा, शिक्षक सभा के जनरल.सेक्रेटरी शरद सिंह, महापौर पुरस्कृत प्रधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल तथा पूर्व प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव एवं अवधेश सिंह ने प्रमुख वक्ताओं के रूप में रामराज पाल के मृदुल व्यवहार, सहृदयता, सरलता, विद्वत्ता, उत्कृष्ट कार्यशैली व कुशल प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का सुंदर सूत्र संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजीव मिश्र ने किया। हिंदी माध्यम के शिक्षकों के साथ मराठी,उर्दू ,गुजराती, इंग्लिश माध्यम के शिक्षकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में पत्रकार गुलाबधर पांडे, प्रधानाध्यापक चंद्रभान राम, महेंद्र पासी, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका स्वाति सिंह,रामचंद्र जैसवार, शिवशंकर तिवारी,फूलादेवी जैस्वाल,सरिता चौहान अर्जुन मडावी, जयशंकर पांडेय,अनीता मिश्रा, राजेश सिंह, प्रहलाद प्रजापति, रामशकल केवट, सचिन सिंह,चैताली सिंह, उज्वला तलवारे,सीताराम चौधरी ,फहीम शेख, जावेद सर, चांदबी, सुनंदा बुधावले , कैलाश साल्वे,पूर्व प्रधानाध्यापक सीताराम यादव, फूलचंद्र पाल , स्वाती सिंह, हरवंश कौर गिल, जानकी पंत, सिद्धनाथ मिश्र, कमला प्रसाद सिंह, धनश्याम पाण्डेय, शिवबहाल सिंह, रामबली त्रिपाठी, प्रेमचंद दुबे, रेनू शुक्ला आदि का समावेश रहा। मानपत्र वाचन , आभार तथा राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।