नीट परीक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर बरसी शिवसेना

मुंबई। नीट परीक्षा को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने एक बार फिर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज (6 जुलाई 2024) से शुरू होने वाली थी. अब एमसीसी की ओर से अगले आदेश तक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है , अभी तक NTA ही लापरवाह थी, अब MCC भी आ गई । परंतु शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अब भी अपने पद पर बने ही हुए हैं । उन्होंने कहा कि हम विपक्ष होने के नाते सवाल पूछते हैं तो सरकार कहती है कि हम राजनीति करते हैं। सरकार में बैठे लोग बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल कर उनका भविष्य चौपट कर रहे हैं ।