मनपा हेल्थ विभाग ने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु बढ़ाया कदम

मुंबई। बृह्नमुंबई महानगरपालिका एच-पूर्व स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद पाटिल के निर्देशन में गुरुवार दिनांक 18 जुलाई 2014 को सांताक्रूज़ (पूर्व) के शांति नगर स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी ने सहयोगी विभागों को लेकर मलेरिया एवं डेंगू के बचाव हेतु अभियान चलाया।यह कार्यक्रम दवड़ी नगर सहित आस-पास के एरिया का निरीक्षण करते हुए अभियान चलाया गया। जिसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव, कीटनाशक औषधि युक्त धुंआ का छोड़ना,मलेरिया एवं डेंगू जैसी महामारी से संसयित व्यक्तियों के रक्त की जांच करते हुए दवा भी वितरित किया गया जिसका लाभ सैकड़ों नगरवासियों ने उठाया।एच-पूर्व सनि.निरीक्षक सुरेश तांबे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कीटनाशक विभाग के साथ मलेरिया सर्वेलेंस विभाग के कर्मचारियों सहित शांति नगर स्वास्थ्य केंद्र की परिचायिकाओं का विशेष योगदान रहा।