नौली गांव के गूजर ताल में 20 जुलाई को लगाए जाएंगे 4000 से अधिक वृक्ष

जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित नौली गांव के गूजर ताल में आगामी 20 जुलाई को बृहद वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया है। यहां एक ही दिन लगभग 15 हेक्टेयर भूभाग में चार हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, डीएफओ प्रवीन खरे, बीडीओ शाहगंज जितेन्द्र सिंह व बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी शनिवार को बृहद वृक्षारोपण समारोह रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश सिंह, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी होंगे। योजना है कि एक ब्यक्ति के द्वारा एक पौधे लगाए जायेंगे। जिस पर लगे टीगार्ड पर उसी ब्यक्ति के नाम का बोर्ड भी लगाया जायेगा। लगभग चार हजार लोगों के द्वारा पौधरोपण किया जायेगा। आवश्यक भूभाग कवर कर उसमें गड्ढे खोद लिए गए हैं।