जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव के नेतृत्व में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पनौली व नगवा गांव में निकाली गई। यहां आयोजित सभा में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बिषय में जानकारी व जागरूक किया गया। दर्जन भर आवास के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी दिया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव के गरीब, मजदूर और किसानों के उत्थान के लिए तमाम सरकारी योजनाओं को संचालित कर उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ दिलवा रही है। आवास, सौंचालय, पेंशन, बिजली,सड़क, किसान सम्मान निधि बगैर किसी भेदभाव के पात्रों तक पहुंचा रही है, इस मौके पर प्रधान रामकुमार उपाध्याय,इंदू देवी,जितेन्द्र सिंह, प्रेम चंद तिवारी, राजू सिंह,अखिलेश वर्मा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।