बजट 2024 में व्यापारी एवं मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत नहीं – चम्पालाल बोथरा

सूरत। केंद्रिय सरकार के बजट 2024 में व्यापारी एवं मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत नहीं है । आयकर के स्लेव में कोई बदलाव नहीं है एवम् MSME के साथ आयकर की धारा 43B (H) जोड़ने के बाद छोटे छोटे व्यापारी के व्यापार बंद हो रहे है उसमें कोई राहत नहीं दी गयी है जो निराशाजनक है साथ ही प्लास्टिक में ड्यूटी बढ़ाने विदेशी कंपनी के निवेश पर टैक्स घटाने से आने वाले दिनों में पैकिंग मटेरियल और गारमेंट टेक्सटाइल उद्योग में छोटे छोटे व्यापारी की लागत और धंधा प्रभावित होगा । कुल मिलाकर टेक्सटाइल उद्योग के लिए बजट निराशाजनक है ।
🙏🙏
चम्पालाल बोथरा
पूर्व फोस्टा महामंत्री
सूरत।