शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने बीएमसी अधिकारियों के साथ किया जल समस्या वाले इलाकों का दौरा

मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के प्रभाग क्रमांक 12 में स्थित सद्गुरु नगर, अरेना बिल्डिंग, मिलेनियम टॉवर तथा देवीपाड़ा के सभोवताल परिसर में पिछले अनेक दिनों से गंदा पानी आ रहा था तथा पानी का दबाव भी बहुत कम था। स्थानीय लोगों ने नई पाइप लाइन डालने के लिए विधायक प्रकाश सुरेश से निवेदन किया था। उनकी गंभीर समस्याओं को देखते हुए प्रकाश सुर्वे ने कल बृहन्मुंबई महानगरपालिका के जलविभाग, रस्ते विभाग, परिरक्षण विभाग तथा संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से यहां का दौरा किया। श्री सुर्वे ने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर आर मध्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती संध्या नांदेडकर, परिरक्षण विभाग के सहायक अभियंता हितेश कोसंबी, रोहिले, गणेश सातपुते, रोहित घोडके, इलग, सवयी, मागाठाणे महिला प्रमुख शीलाताई गांगुर्डे, मागाठाणे प्रमुख अमोल नाईक, उपविभागप्रमुख राजेंद्र पवार शाखाप्रमुख कौस्तुभ म्हामुणकर, शिवसैनिक संजय सिंघण, महिला शाखाप्रमुख सुवर्णा गवस समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।